चीन-पाक थिंक टैंक पर भारत में ठहाके!

पाकिस्तान चीन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पाकिस्तान के दौरे पर हैं.

थिंक टैंक का गठन आमतौर पर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय नहीं है. लेकिन हाल में ही पाकिस्तान-चीन के साझा संस्थान के गठन पर भारत में ख़ूब चटखारे लिए गए.

'रिसर्च एंड डेवलवमेंट इंटरनेशनल' या आरएएनडीआई (RANDI) चीन और पाकिस्तान को जोड़ने वाले व्यापारिक प्रोजेक्ट चीन पाकिस्तान इकोनोमिक कॉरिडोर पर केंद्रित होगा. कुछ ही देर में <link type="page"><caption> #RANDI </caption><url href="https://twitter.com/hashtag/RANDI?src=tren" platform="highweb"/></link>यह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गया.

इस शोध संस्धान का ऐलान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आज से शुरू हो रही पाकिस्तान यात्रा से पहले किया गया है.

भारतीयों ने इस शब्द को तुरंत लपक लिया और मज़ेदार ट्वीट्स पोस्ट किए जाने लगे.

कुछ चुनिंदा ट्वीट्स

सिद्धार्थ गोयल ने <link type="page"><caption> ट्वीट किया</caption><url href="https://twitter.com/SiddharthaGoyal/status/590143153467891713" platform="highweb"/></link> : तो पाकिस्तान के हालात इतने ख़राब हो गए हैं. अब उन्हें आर्थिक विकास के लिए किसी #RANDI पर निर्भर करना पड़ रहा है.

शी जिनपिंग पाक दौरा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, जिनपिंग के दौरे को लेकर पाकिस्तान में उत्साह है.

अंकुर अग्रवाल ने <link type="page"><caption> ट्वीट कियाः</caption><url href="https://twitter.com/ankur130/status/590087635164532736" platform="highweb"/></link> पाकिस्तान अब अधिकारिक रूप से चीन की #RANDI है.

प्रतीक सिंह <link type="page"><caption> ने लिखाः</caption><url href="https://twitter.com/prateeks333/status/590087388740759552" platform="highweb"/></link> तो आप मुझे यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि चीन पाकिस्तान थिंक टैंक में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे #RANDI के मायने ना पता हों.

हालांकि कुछ पाकिस्तानियों ने इस नाम का बचाव भी किया.

पाकिस्तान डिफ़ेंस नाम के यूज़र ने जवाब दिया, "समस्या इस शब्द में नहीं बल्कि तुम्हारे पूर्वाग्राही विचारों में है."

एक अन्य ट्वीट में पाकिस्तान डिफ़ेंस ने कहा, "हर कोई तुम्हारे देशवासियों की पुरुषवादी सोच को पचाने की क्षमता नहीं रखता है."

इसी बीच पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की रिश्तेदार और चर्चित लेखिका फ़ातिमा भुट्टे <link type="page"><caption> ने कहा</caption><url href="https://twitter.com/fbhutto/status/590102725620150273" platform="highweb"/></link>, "यह एक थिंक टैंक का दुर्भाग्यपूर्ण नाम है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>