बलात्कारियों की घास काटने की सज़ा पलटी

केन्या बलात्कार विरोधी प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

कीनिया में सामूहिक बलात्कार के तीन दोषियों को घास काटने की सज़ा सुनाए जाने के बाद हुए भीषण विरोध के कारण, मुकदमा चलाए जाने के बाद अदालत ने दोषियों को 15 साल कैद की सज़ा सुनाई है.

लगभग दो साल पहले पश्चिमी कीनिया के शहर बुसिया में एक स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार के बाद उसे एक खुले हुए सीवर टैंक में फेंकने की घटना सामने आई.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार इससे पहले पुलिस ने इन्हीं अभियुक्तों से सज़ा के रूप में पुलिस परिसर में लगी घास कटवाई थी जिसके बाद जनता का गुस्सा भड़क उठा था.

ऑनलाइन याचिका

बलात्कार पीड़िता

इमेज स्रोत, Getty

सीवर टैंक में फेंक दी गई बच्ची (पहचान छुपाने के लिए जिसे लिज़ कहा जा रहा है) बच तो गई, लेकिन उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी.

शुरुआत में पुलिस ने जब बलात्कार को हमला बताया था तो लोगों ने इसका भारी विरोध किया.

एक ऑनलाइन याचिका में दस लाख से भी ज़्यादा लोगों ने पीड़िता के लिए इंसाफ़ की मांग की थी.

सोमवार को सज़ा सुनाए जाने के बाद इसांफ़ की मांग करने वालों ने ख़ुशी जताई है लेकिन खेद जताया कि इस फ़ैसले तक पहुंचने में दो साल का समय लगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>