अमरीका की ईरान को चेतावनी

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने यमन में शिया हूती विद्रोहियों के कथित समर्थन के लिए ईरान को चेतावनी दी है.
केरी ने कहा कि अमरीका हर उस मध्य पूर्वी देश को मदद देगा जो ईरान से ख़तरा महसूस करते हैं.
उन्होंने कहा कि यदि ईरान इस हिस्से में किसी प्रकार के अस्थिरता के प्रयास करता है तो अमरीका उसका "समर्थन नहीं करेगा."

इमेज स्रोत, AP
अमरीका यमन में हूती विद्रोहियों से लड़ रही सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना को <link type="page"><caption> मदद मुहैया कराने में तेज़ी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/04/150407_yeman_ghostcity_ss" platform="highweb"/></link> ला रहा है.
हूती विद्रोहियों के बढ़ते प्रभाव की वजह से यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बुह मंसूर हादी को <link type="page"><caption> देश छोड़ कर जाना</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/03/150327_yemen_president_saudi_ra" platform="highweb"/></link> पड़ा.
तेहरान ने विद्रोहियों का समर्थन करने के आरोप का खंडन किया है.
ईरान कर रहा है मदद?

इमेज स्रोत, AP
लेकिन कथित तौर पर ईरान ने यमन के अदन की खाड़ी के लिए यहां से नौसेना के युद्धपोत भेजे हैं.
जलसेना के कमांडर एडमिरल हबीबुल्ला सय्यारी ने राज्य के मीडिया को बताया कि "पानी के रास्तों से इलाके की सुरक्षा" के मद्देनज़र ऐसा किया गया है.

इमेज स्रोत, EPA
<link type="page"><caption> पीबीएस न्यूज़आवर</caption><url href="http://www.pbs.org/newshour/rundown/kerry-warns-iran/" platform="highweb"/></link> से बात करते हुए केरी ने बताया कि यह स्पष्ट है कि ईरान हूती विद्रोहियों का समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा "जा़हिर है कि ईरान की ओर से आपूर्ति आ रही है. कई उड़ानें हर हफ्ते आ रही हैं."

इमेज स्रोत, EPA
केरी ने आगे कहा, "ईरान को यह समझने की ज़रूरत है कि इलाके में अस्थिरता और लोगों के देश और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के आर-पार की लड़ाई का अमरीका समर्थन नहीं करता."
यमन के दक्षिण में अदन शहर में शिया हूती विद्रोहियों और राष्ट्रपति अब्द राब्बुह मंसूर हादी के समर्थन वाली सेना के बीच <link type="page"><caption> लड़ाई चल रही है</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/03/150329_suadi_continues_bombing_yemen_sn" platform="highweb"/></link>.
इस बीच मंसूर हादी का समर्थन करने वाली सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना राज्य के उत्तर में <link type="page"><caption> हवाई हमले</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/04/150405_yemen_conflict_evacuations_md" platform="highweb"/></link> कर रही है.

इमेज स्रोत, EPA
विश्व स्वास्थ्य संस्था के अुसार 19 मार्च से चार अप्रैल के बीच यमन में अब तक लगभग 560 लोग मारे गए हैं, जिसमें 76 बच्चे हैं. इस लड़ाई से क़रीब 17,00 लोग प्रभावित हुए हैं और 100,000 घर छोड़ कर पलायन कर चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












