बंदर सऊदी अरब के गुस्से का शिकार

अमेज़न के जंगलों के अफ्रीकी बंदर, लेटीसिया, कोलंबिया

इमेज स्रोत, Thomas Marent Visuals Unlimited

सऊदी अरब ने स्वीडन के एक चिड़ियाघर से अमेज़न जंगलों के चार बंदर लेने से इंकार कर दिया है. स्वीडन के मीडिया के अनुसार यह फ़ैसला एक कूटनीतिक विवाद की वजह से हुआ है.

ये चार अफ़्रीकी बंदर स्टॉकहोम के सास्केन चिड़ियाघर से रियाद के चिड़ियाघर में भेजे जाने वाले थे.

सास्केन चिड़ियाघर के मालिक जोनास वालस्ट्रूअम ने बताया "उन्हें वहां एक राजनैतिक समस्या के कारण अब ये बंदर नहीं चाहिए." <bold>पढ़ें: <link type="page"><caption> सऊदी अरब ने यमन में शुरू की सैन्य कार्रवाई</caption><url href="co.uk/hindi/international/2015/03/150326_saudi_arabia_military_yemen_ra" platform="highweb"/></link></bold>

पिछले महीने एक मानवाधिकार विवाद के बाद स्वीडन ने सऊदी अरब के साथ हथियारों का सौदा ख़त्म कर दिया था, जिसके बाद सऊदी अरब ने स्वीडन से अपने राजदूत को वापस बुला लिया.

सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल साऊद

इमेज स्रोत, EPA

लगभग सौ ग्राम वज़न वाले ये नाटे बंदर दुनिया के सबसे छोटी बंदर प्रजाति से हैं.

भाषण पर विवाद

वालस्ट्रूअम ने रेडियो स्वीडन को बताया "यह मज़ाक की तरह लगता है. मुझे तब तक इंतज़ार करना होगा जब तक वे स्वीडन के व्यवसायियों को फिर से वीज़ा देना शुरू नहीं करते. शायद बंदरों को भी तभी वीज़ा मिले."

स्वीडन की विदेश मंत्री मार्गोट वॉलस्ट्रौम

इमेज स्रोत, AP

पिछले महीने सऊदी अरब ने स्वीडन की विदेश मंत्री मार्गॉट वॉलस्ट्रॉम पर निशाना साधा और उनके एक भाषण को "अपमानजनक" बताते हुए अपने भीतरी मामलों में "सीधा हस्तक्षेप" कहा.

सऊदी अरब ने काहिरा में चल रही अरब लीग की एक बैठक में उन्हें भाषण पढ़ने से रोक दिया था.

अपने <link type="page"><caption> इस भाषण में</caption><url href="http://www.regeringen.se/sb/d/19230/a/255437" platform="highweb"/></link> वॉलस्ट्रॉम ने "मिलने, जमा होने, धर्म के पालन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता" के लिए अपील की थी.

उन्होंने कहा था कि अरब देशों को "महिलाओं के अधिकारों, उनके प्रतिनिधित्व और उनके लिए उपयुक्त संसाधनों पर ध्यान देने की ज़रूरत है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>