यमन को हथियार देने में तेज़ी: अमरीका

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका ने कहा है कि वो यमन में हूती विद्रोहियों से लड़ रही सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना को हथियार देने में तेज़ी ला रहा है.
विदेश उप मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने कहा है कि अमरीका गठबंधन सेना के साथ ख़ुफिया जानकारी भी बांट रह है.
इस बीच सहायता करने वाली कई संस्थाओं का कहना है कि बंदरगाह शहर अदन पर मानवीय आपदा का ख़तरा मंडरा रहा है. यहां विद्रोहियों और गठबंधन सेना के बीच लड़ाई सड़कों पर हो रही है.
अदन बन चुका है भूतहा शहर

इमेज स्रोत, Reuters
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यमन में बीते कुछ हफ्तों से जारी लड़ाई में 550 लोग मारे जा चुके हैं और 1700 लोग घायल हुए हैं.
रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने बीबीसी को बताया है कि अदन पर कब्ज़े को लेकर हो रही लड़ाई ने इसे 'भूतहा शहर' में तब्दील कर दिया है.
आईसीआरसी के अधिकारी रॉबर्ट घोसन का कहना है कि शहर में लोगों को मेडिकल सेवाएं तुरंत चाहिए.

इमेज स्रोत, EPA
सहायता एजेंसियों का कहना है कि लड़ाई की वजह से 100,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.
दवाओं की कमी
संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली एजेंसी यूनिसेफ़ का कहना है कि अस्पतालों में दवाओं की कमी हो गई है.
ऐसे में घायलों का इलाज करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

इमेज स्रोत,
कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई करने वाली प्रणाली पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. सबसे ख़राब असर अदन के दक्षिणी भाग पर पड़ा है.
यमन के राष्ट्रपति मंसूर हादी सऊदी अरब भाग गए है.
उनके समर्थक एक पखवाड़े से सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमलों की मदद से विद्रोहियों से लड़ रहे हैं.
लड़ाई इतनी बढ़ गई है कि यमन के लोग और वहां फंसे विदेशी नागरिक अदन की खाड़ी से होते हुए जिबूती की तरफ पलायन कर रहे हैं.
भारत भी यमन से अब तक अपने <link type="page"><caption> 3500 नागरिकों को निकाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/150407_yemen_india_evacuation_foreigners_pp" platform="highweb"/></link> चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












