'न्याय व्यवस्था नहीं लूट सकी मेरी खुशियां'

एंथोनी रे हिंटन

इमेज स्रोत, EPA

28 सालों तक मौत की सज़ा का इंतज़ार करने के बाद रिहा हुए एक अमरीकी नागरिक एंथोनी रे हिंटन का कहना कि देश की न्याय व्यवस्था ने उनकी जिंदगी के तीन दशक भले ही लूट लिए हो लेकिन वे उनकी खुशी नहीं छीन सके.

पिछले हफ्ते बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में हिंटन ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी मौत की सज़ा को नहीं स्वीकारा था.

एंथोनी रे हिंटन

इमेज स्रोत, AP

हिंटन की जब गिरफ्तारी हुई थी तब वो 29 साल के थे.

उन्हें साल 1985 में बर्मिंघम में दो रेस्तरां मैनेजरों के कत्ल का दोषी ठहराया गया था लेकिन पिछले साल फिर से शुरू हुई सुनवाई में उनके ख़िलाफ़ सबूत सही नहीं पाए गए.

घटना स्थल पर मिली गोलियां हिंटन के ख़िलाफ़ एकमात्र सबूत थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>