रेनोवेशन कराना है तो जानिए बचत के नुस्ख़े

इमेज स्रोत, Thinkstock
- Author, केलसी हब्बार्ड
- पदनाम, बीबीसी कैपिटल
क्या आप अपने घर का रेनोवेशन करना चाहते हैं लेकिन उसमें आने वाले ख़र्च को देखते हुए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.
तो ये मुश्किल केवल आपकी नहीं है. दुनिया भर में आम लोगों को अपने किचन, बाथरूम और बेडरूम में रेनोवेशन का ख्याल आता है लेकिन इस पर होने वाला ख़र्च उन्हें परेशान करता है.
दुनिया भर में घरों की मरम्मत का ख़र्च 2010 से 2015 के दौरान हर साल 2.5 फ़ीसदी की दर से बढ़ा है.
इतना ही नहीं कमोबेश सभी घरों में पति-पत्नी के बीच घर की दीवारों के रंग और किचन कैबिनेट के रंगों को लेकर ख़ूब विवाद भी होता है.
बावजूद इन सबके, आम लोग अपने घरों का रेनोवेशन कराते हैं क्योंकि घर को नए अंदाज़ देने या मरम्मत के बदले आपको नया घर लेना होगा, जो हमेशा महंगा विकल्प होगा.
STY38040625सैर सपाटे में पैसे बचाने के 4 तरीकेसैर सपाटे में पैसे बचाने के 4 तरीकेछुट्टियों के दौरान, पीक सीज़न में सस्ते में सैर सपाटा करना उतना मुश्किल नहीं...2015-03-30T19:58:18+05:302015-03-31T20:41:35+05:302015-03-31T20:42:19+05:302015-03-31T20:42:18+05:30PUBLISHEDhitopcat2
यही वजह है कि केवल अमरीका में 2015 में वहां के लोग 678 अरब डॉलर का ख़र्च घर की मरम्मत कार्यों में कर रहे हैं.
न्यूयार्क स्थित स्टूडियो जीएंडए के आर्किटेक्ट बेंजामिन अश्हर कहते हैं, "मौजूदा घर में नए सिरे से स्पेस बनाने का ख़र्च हमेशा रेनोवेशन से महंगा होता है."

इमेज स्रोत, Thinkstock
वैसे घर के मरम्मत के कार्यों में कुछ पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आप अपने ख़र्च को भी कम कर सकते हैं. तो क्या है वो तरक़ीबें, जिसके जरिए आप भी कम ख़र्चे में अपने घर को बेहतर लुक और डिज़ाइन दे सकते हैं.
किचन में स्टोर स्पेस बढ़ाएं
किचन के रेनोवेशन के दौरान इस बात का ख्याल रखें कि आप स्टोर करने के लिए स्पेस बढ़ा रहे हैं. ऐसा करने के लिए आपको स्टैंडर्ड शेल्फ की जगह कैबिनेट वाले शेल्फ लगवाने चाहिए. कैबिनेट के जरिए आप उतनी ही जगह में कहीं ज़्यादा सामान आसानी से रख सकते हैं.
STY38056959आप 100 साल तक काम करना चाहते हैं?आप 100 साल तक काम करना चाहते हैं?भारत में 60 साल में रिटायर होते हैं. कहां है इस उम्र के बाद नौकरी...2015-03-31T17:53:29+05:302015-04-01T11:56:41+05:302015-04-01T11:56:41+05:302015-04-01T11:56:41+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Thinkstock
इससे होने वाले फायदे पर अगर नज़र डालनी हो तो ये समझना होगा कि अगर आप अपने किचन में 18.5 वर्ग मीटर का स्पेस बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 50 हज़ार डॉलर से 95 हज़ार डॉलर ख़र्च करने होंगे. लेकिन अगर आप इतनी ही जगह बढ़ाने के लिए कैबिनेट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये ख़र्च करीब 35 हज़ार डॉलर ख़र्च करने होंगे.
भारतीय बाज़ार में किचन में 18.4 वर्ग मीटर स्पेस बढ़ाने के लिए आपको करीब 5 लाख रुपये ख़र्च करने होंगे और किचन को मॉड्यूलर बनाने का ख़र्च इसके अतिरिक्त होगा.
सेल का फ़ायदा
आप किचन या फिर दूसरे कमरे की मरम्मत के लिए बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में होने वाली सेल का फायदा उठा सकते हैं.
ऑनलाइन स्टोर से रेनोवेशन के सामान की खरीद अमूमन सस्ती पड़ती है.
आप इसके लिए ऑनलाइन ऑफरों की तलाश भी कर सकते हैं. इसके जरिए भी आप अपने ख़र्चे को कम कर सकते हैं.
ग्रीन मैटिरियल का इस्तेमाल

इमेज स्रोत, Thinkstock
किचन या फिर घर के दूसरे हिस्सों की मरम्मत के दौरान आप ग्रीन रेनोवेशन का भी ख्याल रखिए. चाहे वो सोलर पैनल का इस्तेमाल हो या फिर दूसरे ग्रीन रेनोवेशन की तरकीबें. उसे आजमाएं. ये निश्चित तौर पर महंगा होगा लेकिन आपको इसका लाभ मिलेगा.
भविष्य में होने वाले बिजली के ख़र्चे का बोझ आप पर नहीं पड़ेगा और आप अपनी संपत्ति को बेचेंगे तो वह प्रीमियम कीमत पर बिकेगी.
STY37963216अपने स्मार्टफ़ोन के बिल पर कभी ध्यान दिया..अपने स्मार्टफ़ोन के बिल पर कभी ध्यान दिया.....ताकि स्मार्टफ़ोन के बढ़ते इस्तेमाल का असर आपकी पॉकेट पर न हो.2015-03-25T19:07:23+05:302015-03-26T22:50:39+05:302015-03-26T23:13:06+05:302015-03-26T23:31:55+05:30PUBLISHEDhitopcat2
अकेले स्पेन में आम लोग अपने घरों को ग्रीन होम बनाने पर 20 से 30 फ़ीसदी ज़्यादा पैसा ख़र्च करते हैं. ताकि भविष्य के ख़र्चों को कम कर सकें.
<italic><bold>(अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150310-secrets-to-saving-on-a-remodel" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












