ईरान पर वार्ता खिंची, केरी भी रुके

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका का कहना है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता गुरुवार सुबह तक जारी रह सकती है.

इस बारे में किसी समझौते को लेकर समय सीमा दो दिन पहले ही ख़त्म हो चुकी है. ये वार्ता स्विट्ज़रलैंड के शहर लुसाने में हो रही है.

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि वार्ता खींचने के कारण अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने अपना प्रवास बढ़ा दिया है.

हालांकि कई विदेश मंत्री वार्ता को छोड़ कर चले गए हैं और चीन ने चेतावनी दी है कि समझौता करना बहुत ज़रूरी है वरना सारी कोशिशें बर्बाद हो जाएंगी.

पश्चिमी देश ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के लिए उसके साथ एक समझौता करने के प्रयास में जुटे हैं जिसके बदले ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाएगा.

ईरान के साथ वार्ता कर रहे देशों में सुरक्षा परिषद के पांचों स्थाई सदस्य अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस के अलावा जर्मनी भी शामिल है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>