आईएसः अमरीकी नागरिक 'गिरफ्तार'

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका में न्यूयॉर्क की एक अदालत ने अमरीकी वायुसेना के एक पुराने कर्मचारी पर चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की कोशिश के जुर्म में आरोप तय किए हैं.
न्यू जर्सी के रहने वाले 47 साल के तैरोद नाथन पर आरोप है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद उन्होंने सीरिया में जेहादियों के पास जाने की कोशिश की.
सरकारी वकीलों का कहना है कि नाथन अपनी गिरफ्तारी से पहले मध्यपूर्व में साल भर से रह कर काम कर रहे थे.
नाथन पर आरोप है कि उन्होंने जनवरी महीने में तुर्की के रास्ते सीरिया जाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया.

इमेज स्रोत, Reuters
यदि तैरोद नाथन दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 35 साल तक जेल में रहना पड़ सकता है.
तैरोद नाथन पर आरोप तय करने वाली पूर्वी न्यूयॉर्क की अमरीकी अटार्नी जनरल लॉरेटा लिंच ने बताया है कि नाथन अमरीका में ही जन्मे और पले-बढ़े.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








