चीन ख़त्म कर सकता है एक बच्चे वाला नियम

इमेज स्रोत, Getty
चीन ने कहा है कि वह परिवार नियोजन के सख्त कानूनों में थोड़ी ढ़ील देगा. इसका मतलब है भविष्य में हर चीनी दंपतियों को दो बच्चे पैदा करने की इजाज़त होगी.
एक संवाददाता सम्मेलन में चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग ने कहा कि इसके फ़ायदों और नुकसानों का मूल्यांकन किया जा रहा है.
वर्ष 2013 में चीनी अधिकारियों ने <link type="page"><caption> नियमों में बदलाव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/12/131228_china_child_policy_ap" platform="highweb"/></link> किया था. इसके तहत पति-पत्नी में से कोई एक अपने माता-पिता की एक ही संतान है तो वे दो बच्चों का परिवार बना सकते थे.

इमेज स्रोत, Getty
लेकिन इस ढ़ील के बावजूद कई साल तक पुरानी नीति के जारी रहने के कारण अब भी लोग दूसरे बच्चे के बारे में नहीं सोचते हैं.
ली कचियांग ने कहा कि इन नीतियों से देश में लड़कियों के मुक़ाबले अधिक लड़कों के जन्म जैसी सामाजिक समस्याएं पैदा हो गई हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








