राजनीतिक दल के दफ़्तर से हथियार बरामद

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान के अर्धसैनिक बलों ने राजनीतिक दल मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के कराची स्थित मुख्यालय पर छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. सुरक्षा बलों ने पार्टी दफ़्तर को सीलबंद कर दिया है.
पाकिस्तान रेंजर्स के प्रवक्ता कर्नल ताहिर ने दावा किया है कि वहां से हत्या एवं अन्य दूसरे मामले से जुड़े अपराधी भी गिरफ़्तार किए गए हैं.
छापे के बाद पार्टी समर्थकों का एक समूह दफ़्तर के बाहर इकट्ठा हो गया. एक अज्ञात बंदूकधारी द्वारा हवा में चलाई गई गोली से एक युवा पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई.
एमक्यूएम ने छापे की निंदा की है और कहा कि बरामद हथियार क़ानूनी तौर पर रखे हुए थे. किसी तरह की अशांति की आशंका से शहर का बड़ा हिस्सा बंद हो गया है.
एमक्यूएम कराची का सबसे प्रभावी राजनीतिक दल है. पार्टी के नेता अल्ताफ हुसैन 1992 से ही लंदन में रहते हैं.
एमक्युएम ने इस कार्रवाई के ख़िलाफ़ देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है.
कर्नल ताहिर ने दो घंटे तक चले इस छापे को पूरी तरह से 'मिली हुई जानकारी पर आधारित ऑपरेशन' बताया है.
पूछताछ और जाँच

इमेज स्रोत, BBC World Service
पाकिस्तान के जियो न्यूज़ से बात करते हुए एमक्यूएम के वरिष्ठ नेता फारूक सत्तार ने कहा कि यह कार्रवाई 'समझ से परे है और मुनासिब नहीं है'.
उन्होंने कहा, "एमक्युएम ख़ुद ही अपराध और चरमपंथ के ख़िलाफ़ हमेशा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है और हमेशा इस मसले पर सहयोग करने के लिए तैयार रहता है."
पार्टी का कहना है कि वरिष्ठ नेता आमिर खान समेत उसके कई नेताओं को हिरासत में रखा गया है.

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन कर्नल ताहिर एमक्यूएम के किसी भी सांसद को हिरासत में लेने की बात से इनकार किया है.
उन्होंने कहा कि आमिर खान से सिर्फ 'आपराधिक तत्वों की मौजूदगी' के संबंध में पूछताछ की गई है.
एमक्यूएम पर अक्सर पैसा उगाही करने के आरोप लगते रहे हैं जिससे पार्टी इनकार करती रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












