बौद्ध भिक्षु की ममी बनी रहस्य

इमेज स्रोत, Other

मंगोलिया में सरंक्षित रखे गए बौद्ध भिक्षु का शव पहेली बना हुआ है.

एक वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु का दावा है कि ये भिक्षु पद्मासन (ध्यान लगाने का आसन) की मुद्रा में है और वह गहन चिंतन में है और मृत नहीं है.

उत्तर मध्य मंगोलिया में इस भिक्षु की ममी पशु की खाल में लिपटी हुई मिली है और अब फ़ॉरेंसिक विशेषज्ञ इस ममी की जांच कर रहे हैं.

जाँच

वैज्ञानिकों के लिए ये जांच का विषय है कि कैसे इस भिक्षु को इतने बढ़िया तरीके से संरक्षित रखा गया, हालाँकि मंगोलिया में कुछ लोगों का कहना है वहां का सर्द मौसम इसका एक अहम कारण हो सकता है.

लेकिन तिब्बती अध्यात्मिक गुरू दलाई लामा के डॉक्टर बैरी कर्ज़िन ने सर्बियन टाइम्स को बताया है कि ये भिक्षु ध्यान की विशेष स्थिति में बैठा था.

उनका कहना था कि अगर ध्यान करने वाला इस स्थिति में लंबे समय तक रहे तो वह बुत की तरह दिख सकते है.

दरअसल, ये मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति इस भिक्षु की ममी को बाज़ार में बेचना चाहता था.

इस भिक्षु की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>