चरमपंथ के ख़िलाफ़ भारत के साथ रूस और चीन

भारत, चीन, रूस विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, AP

भारत में भाजपा की अगुआई वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद आरआईसी यानी भारत, रूस और चीन की पहली बैठक बीजिंग में हुई.

बतौर विदेशमंत्री पहली बार भारत का पक्ष रखते हुए सुषमा स्वराज पाकिस्तान का नाम लिए बिना एक प्रस्ताव पारित करवाने में कामयाब रहीं, जिसमें कहा गया है कि आतंकवादियों को आश्रय और वित्तीय सहायता देने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

भारत, चीन, रूस बैठक, सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, AFP

बीजिंग से वरिष्ठ पत्रकार सैबल दास गुप्ता ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि मुंबई हमलों के बाद से भारत यह मांग करता रहा लेकिन चीन ने कभी सुना ही नहीं.

'एपेक, एससीओ में भारत'

अब पहली बार भारत और चीन ने स्वीकार किया है कि वह संयुक्त राष्ट्र में इस पर एक प्रस्ताव पारित करवाएंगे.

यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है क्योंकि भारत ने 19 साल पहले संयुक्त राष्ट्र में यह प्रस्ताव रखा था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया था.

चरमपंथ के मसले पर चीन इसलिए सहयोगी रुख अपना रहा है क्योंकि अब चीन को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

शिनजियांग में अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान से और कुछ मध्य एशिया से चरमपंथी घुस आ रहे हैं और खूनखराबा हो रहा है. चीन चाहता है कि इन्हें पकड़ा जाए और दूसरे देशों में जाकर पकड़ा जाए- इसलिए चीन ने इनका समर्थन किया.

भारत, चीन, रूस बैठक, सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, AFP

इसके अलावा भारत ने इस बार इस बात पर भी ज़ोर दिया कि एशिया पेसिफ़िक इकोनॉमिक कॉरपोरेशन मीटिंग का हिस्सा भारत को बनाया जाए और शंघाई कॉरपोरेशन में भी भारत को पूर्ण सदस्यता दी जाए.

इस त्रिपक्षीय बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि भारत के दोनों संगठनों में शामिल किए जाने की मांग का समर्थन किया जाए.

सौदेबाज़ी

ओबामा के दौरे के बाद भारत को नज़दीक लाने के लिए दोनों यह बहुत बड़ा कदम उठाया है कि एपेक और शंघाई कॉरपोरेशन में भारत को शामिल करने का समर्थन किया है.

भारत, चीन, रूस विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, AP

लेकिन भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता की मांग का दोनों ने साफ़ तौर पर समर्थन नहीं किया बल्कि कहा कि भारत की संयुक्त राष्ट्र में बड़ी भूमिका निभाने की जो इच्छा है हम उसका समर्थन करते हैं.

इसका अर्थ यह हुआ कि इस मुद्दे पर सौदेबाज़ी अब जारी है. वह बात करने को तैयार हैं लेकिन देने को तैयार नहीं.

(बीबीसी संवाददाता अशोक कुमार से बातचीत पर आधारित)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>