मोदी मई में चीन जाएंगे

इमेज स्रोत, EPA
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मई में चीन के दौरे पर जाएंगे. यह बात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के चीन दौरे के दौरान निकल कर आई.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत-चीन संबंधों को मजबूत बनाने के लिए आज छह सूत्री मॉडल पेश किया ताकि इस सदी के एशिया की सदी बनाने के दोनों देश साझा काम कर सकें.

इमेज स्रोत, AP
स्वराज ने दूसरे भारत-चीन मीडिया फ़ोरम को संबोधित करते हुए साफ़ किया कि मोदी सरकार चीन के साथ सीमा मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए प्रतिबद्ध है.
चीन की चार दिन की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचीं श्रीमती स्वराज ने चीनी नेतृत्व के साथ औपचारिक बातचीत से पहले दोनों देशों के बीच संबंधों को सुदृढ़ बनाने का खाका पेश किया.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों को कार्योन्मुखी रुख़ अपनाना चाहिए और व्यापक आधार वाले द्विपक्षीय रिश्तों, क्षेत्रीय और वैश्विक हितों को साथ लेकर इसे एशिया की सदी बनाने के लिए काम करना चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








