आईएस लड़ाकों ने हज़ारों पुस्तकें जलाईं

इस्लामी लड़ाके

इमेज स्रोत, AFP

<bold><link type="page"><caption> </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold>इराक़ के मोसुल शहर पर कब्ज़ा करने वाले इस्लामी स्टेट के लड़ाकों ने अब शहर के पुस्तकालयों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में ही इन लड़ाकों ने शहर के केंद्रीय पुस्तकालय से दो हज़ार पुस्तकों को हटा दिया था.

उन्होंने पुस्तकालयों में केवल इस्लामी ग्रंथों को ही छोड़ा था, जबकि दर्शन, संस्कृति, विज्ञान और अन्य विषय की किताबों को वे साथ ले गए थे.

इस्लामी लड़ाके

इमेज स्रोत, AFP

इस्लामी लड़ाके जाते हुए स्थानीय लोगों से कह गए कि इन किताबों से धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा मिला है, इसलिए अब इन्हें जला दिया जाएगा.

समाचार एजेंसी ने बताया कि इस हमले के तुरंत बाद से ही मोसुल के विश्वविद्यालय के पुस्तकालय से किताबों को निकालकर जलती हुई आग में झोंक दिया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>