जापानी 'बंधक की हत्या' के वीडियो की जाँच

इमेज स्रोत, Reuters

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि वो आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे.

इससे पहले इस्लामिक स्टेट ने एक वीडियो जारी करके ये दावा किया था कि उसने एक जापानी बंधक की हत्या कर दी है.

जापान और अमरीका में खुफ़िया अधिकारी इस वीडियो की सत्यता की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस वीडियो में दावा किया गया है कि बंधक बनाए गए एक सुरक्षा सलाहकार हारुना युकावा की हत्या कर दी गई है जबकि पत्रकार केंजी गोटो जीवित हैं.

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, AFP

आबे ने इस वीडियो को घृणित और अस्वीकार्य बताया है.

इससे पहले इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने एक वीडियो जारी कर इन दोनों बंधकों को दिखाया था और इनकी रिहाई के लिए जापान से 72 घंटे के भीतर 20 करोड़ की फिरौती मांगी थी.

इन दोनों की रिहाई के सिलसिले में केबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर प</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)