शाह सलमान: सब वैसे ही चलेगा

इमेज स्रोत, AFP

सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला की मौत के बाद राजकाज संभालने वाले नए शाह सलमान ने पुरानी नीतियों को जारी रखने का वायदा किया है.

शुक्रवार सुबह शाह अब्दुल्ला का <link type="page"><caption> निधन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/01/150122_saudi_arab_king_abdullah_dead_adg.shtml" platform="highweb"/></link> हो गया था. वो 90 वर्ष के थे.

सरकारी टीवी पर प्रसारित भाषण में शाह सलमान ने कहा, “सऊदी अरब की स्थापना के वक्त जारी सही नीतियों को हम जारी रखेंगे.”

उन्होंने शाह अब्दुल्ला के सौतेले भाई मुकरिन को नया युवराज बनाने की घोषणा की.

इमेज स्रोत, EPA

55 वर्षीय आंतरिक मामलों के मंत्री युवराज मोहम्मद बिन नायेफ़ को उप-युवराज नियुक्त किया गया है.

इस कदम से आने वाले कई वर्षों के लिए इस बात पर स्थिति साफ़ हो गई है कि अगला उत्तराधिकारी कौन होगा.

शुक्रवार को एक सादे समारोह में शाह अब्दुल्ला का अंतिम <link type="page"><caption> संस्कार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/01/150123_king_abdullah_demise_ps.shtml" platform="highweb"/></link> किया गया.

उनके अंतिम संस्कार में तुर्की के राष्ट्रपति तय्यप अर्दोआन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ शामिल थे.

<italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic>