कच्चा तेल छह साल के निचले स्तर पर

पेट्रोल कीमत

इमेज स्रोत, Getty

कच्चे तेल का भाव 5.5 फीसदी कम होकर 47.36 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. यह 2009 के बाद दर्ज की गई छह सालों की सबसे कम कीमत है.

अमरीका में भी कच्चे तेल की कीमत 2009 के बाद पांच फीसदी कम होकर 45.90 डॉलर प्रति बैरल के अब तक के निचले स्तर पर है.

ब्रिटेन में तेल की कीमत में गिरावट आने के कारण पेट्रोल की कीमत में कटौती की जा रही है.

इस बीच निवेश करने वाली कुछ अगुआ कंपनियों ने आने वाली तिमाही के लिए कच्चे तेल में निवेश को कम करने की घोषणा की है.

फिलहाल जून की कीमतों से तुलना करें तो कच्चे तेल की कीमतें घटकर आधी रह गई है. उस दौरान कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल थी.

पेट्रोल की कीमत

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इसके बाद ब्रिटेन में पेट्रोल के दाम कम हो गए हैं.

कहा जा रहा है कि तेल के कीमत में कमी उत्तरी अमरीका की तेल कंपनियों के तेल और गैस आपूर्ति बढ़ाने से कीमतों में आए नकारात्मक असर के कारण हुई है.

अनुमान है कि कच्चे तेल की कीमतों में रेकॉर्ड कमी से वैश्विक आर्थिक मांग कम होगी और दूसरे देशों की मुद्रा की तुलना में डॉलर का भाव बढ़ेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>