हौसलों की उड़ान भर, स्कूल चले हम!

पेशावर सैनिक स्कूल खुला

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान में पेशावर के सैनिक स्कूल के बाहर लंबे सन्नाटे के बाद एक बार फिर से गहमा-गहमी शुरू हो गई है.

वो स्कूल फिर से खुल गया है जहां पिछले महीने चरमपंथी हमला हुआ था.

झकझोर देने वाली इस बर्बर हमले में 140 से ज़्यादा स्कूली बच्चे और शिक्षक मारे गए थे.

इसके बाद सवाल उठाया जा रहा था कि भयानक हिंसा देखने वाले बच्चे क्या कभी इस मानसिक आघात से पूरी तरह उबर पाएंगे?

पेशावर सैनिक स्कूल के बच्चे

इमेज स्रोत, AP

लेकिन सोमवार को उसी स्कूल के बच्चे नए उत्साह और ऊर्जा से लैस होकर स्कूल जाने के लिए तैयार दिखे.

सोमवार को स्कूल खुलने पर बच्चे पूरे उत्साह और मस्ती से स्कूल की ओर चल पड़े हैं.

ये तस्वीरें न केवल स्कूल जाते बच्चों की हैं बल्कि उस हौसले और मजबूती की भी है जो बच्चों और उनके अभिभावकों ने दिखाई है.

पेशावर सैनिक स्कूल के बच्चे

इमेज स्रोत, AFP

किसी तरह की आशंका को देखते हुए स्कूल के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

स्कूल के पास की सड़क पर एक सैनिक गश्त लगाता हुआ आते जाते बच्चों की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए है.

पेशावर सैनिक स्कूल के बच्चे

इमेज स्रोत, AFP

पेशावर सैनिक स्कूल के पास की सड़कों पर आने जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की गहन तलाशी की जा रही है.

पेशावर सैनिक स्कूल के बच्चे

इमेज स्रोत, AFP

सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक उन्हें स्कूल के गेट पर छोड़कर जाते हुए.

पेशावर सैनिक स्कूल के बच्चे

इमेज स्रोत, AFP

16 दिसंबर को सुबह पेशावर स्थित एक आर्मी स्कूल पर तालिबान लड़ाकों ने हमला किया था.

सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक उन्हें स्कूल के गेट पर छोड़कर जाते हुए.

इमेज स्रोत, AFP

हमले में मारे गए लोगों में स्कूल स्टाफ़ के भी नौ लोग थे.पाकिस्तानी सेना के अनुसार सभी सात हमलावर मारे गए थे.

पेशावर सैनिक स्कूल

इमेज स्रोत, AFP

चरमपंथी हमले को तालिबान ने पाकिस्तान सेना की कार्रवाई का बदला करार दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>