नेपाल: यौन शोषण से बचाएंगी मिनी बसें

नेपाल महिला स्पेशल बस

इमेज स्रोत,

नेपाल की राजधानी काठमांडू में सिर्फ़ महिलाओं के लिए एक मिनी बस सेवा शुरू की गई है ताकि शहर की भीड़ भरी बसों में यौन उत्पीड़न को कम किया जा सके.

इस बस सेवा को शुरू करने वाली कंपनी के चेयरमैन का कहना कि वह महिलाओं को ज़्यादा आराम और सुरक्षित महसूस करवाना चाहते हैं.

यह 17 सीटों वाली बसें व्यस्त समय में राजधानी के प्रमुख मार्गों पर चलेंगी.

विश्व बैंक के वर्ष 2013 के एक सर्वेक्षण के अनुसार नेपाल में करीब एक चौथाई युवतियों को सार्वजनिक परिवहन में यौन शोषण का सामना करना पड़ता है.

'महिला कंडक्टर'

नेपाल महिला स्पेशल बस

काठमांडू में यूं तो सभी बसों में कुछ सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होती हैं, लेकिन इस नियम का पालन कम ही होता है.

इस बस सेवा को शुरू करने वाले बागमती ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के भरत नेपाल कहते हैं कि इसका मक़सद लंबे समय से जारी यौन शोषण की परेशानी का समाधान करना है जो ख़ासतौर पर व्यस्त समय में बढ़ जाता है.

अभी कंपनी की चार बसों में से सिर्फ़ एक बस में ही महिला कंडक्टर है, लेकिन भरत का कहना है कि उनका लक्ष्य इस बस सेवा को पूरी तरह महिला कर्मचारियों के साथ चलाने का है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.</bold>)