वहाँ मेरे मम्मी-पापा मर गए...

इमेज स्रोत, PA
घटना हैरान करने वाली है, जब एक सात साल की बच्ची ने एक घर का दरवाज़ा खटखटाकर बताया कि वो जिस विमान में सवार थी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
घटना अमरीका के केंटकी राज्य की है. पुलिस के मुताबिक़ लियोन काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त विमान को बरामद कर लिया गया है, विमान में चार शव भी मिले हैं.
अमरीकी न्यूज़ चैनल एनबीसी के मुताबिक़ बच्ची ने घर का दरवाज़ा खोलने वाले व्यक्ति से कहा कि विमान दुर्घटना में उसके माता-पिता मारे गए हैं.
बच्ची की पहचान छिपाई गई
हालाँकि बच्ची की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है और पुलिस ने विमान हादसे में मारे गए लोगों के बच्ची के साथ संबंधों पर भी कुछ नहीं कहा है.
संघीय उड्डयन प्रशासन का कहना है कि पायलट ने विमान पाइपर पीए-34 के इंजन में ख़राबी की सूचना दी थी, इसके बाद यातायात नियंत्रकों का विमान संपर्क टूट गया था.
विमान से संपर्क टूटने के 30 मिनट बाद पुलिस को ख़बर मिली थी कि लियोन काउंटी के एक घर पर आकर बच्ची ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








