लाल मस्जिद के इमाम का गिरफ़्तारी वारंट

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान की एक अदालत ने कट्टर मौलवी अब्दुल अज़ीज़ के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है. अब्दुल अज़ीज़ इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के इमाम हैं.
आरोप है कि अज़ीज़ ने मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को धमकाया था. ये लोग पेशावर में स्कूल पर हुए हमले की निंदा ना करने पर मस्ज़िद के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.

इमेज स्रोत, Getty
अब्दुल अज़ीज़ ने तालिबान के इस हमले की निंदा करने से इनकार कर दिया था.
पेशावर के स्कूल पर हमले में करीब 140 लोगों की मौत हो गई जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे थे. तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.
मस्ज़िद के बाहर गैरक़ानूनी प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भी जांच की जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








