कौन हैं सिडनी में मारे गए लोग

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने सिडनी बंधक मामले में मारे गए दो आम नागरिकों की पहचान 38 वर्षीय वकील कटरीना डॉसन और कैफ़े के 34 वर्षीय मैनेजर टोरी जॉनसन के रूप में की है.
सिडनी के लिंट कैफ़े में सोमवार को हारून मोनिस नामक ईरानी मूल के बंदूक़धारी ने कई लोगों को बंधक बना लिया था. बंधकों को 16 घंटे बाद कमांडो कार्रवाई करके छुड़ाया गया. कार्रवाई में मोनिस भी मारे गए.
कटरीना डॉसनः 'समर्पित माँ'

इमेज स्रोत, EPA
कटरीना डॉसन एक सम्मानित अधिवक्ता थीं. डॉसन ने पॉल स्मिथ से शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं.
डॉसन अपनी एक गर्भवती सहकर्मी के साथ लिंट कैफ़े में कॉफ़ी पीने गई थीं तभी बंदूक़धारी ने अंदर प्रवेश किया.
डॉसन का दफ़्तर कैफ़े से नजदीक ही स्थित है. न्यू साउथ वेल्स बार एसोसिएशन की तरफ़ से जारी एक बयान के अनुसार उनके तीन अन्य सहयोगी भी बंधक बनाए गए थे.
बार एसोसिएशन ने <link type="page"><caption> बयान में कहा</caption><url href="http://inbrief.nswbar.asn.au/articles/54f27341feb734b1fb971ed984064312" platform="highweb"/></link> है, "वो एक समर्पित माँ थीं. वो अपने टीम की और अधिवक्ता समाज की एक महत्वपूर्ण सदस्य थीं. इस मौक़े पर हम उनके परिवार के साथ हैं."
सबसे होनहार

इमेज स्रोत, Getty
बार एसोसिएशन के अनुसार, "कटरीना हमारी सबसे बेहतरीन और होनहार अधिवक्ताओं में से एक थीं. उन्हें उनके दोस्त और सहकर्मी बहुत अधिक याद करेंगे."
डॉसन एक अति-प्रतिष्ठित व्यावसायिक अधिवक्ता थीं. वो क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराने वाली ग़ैर-सरकारी संस्था रेडफ़र्न लीगल सेंटर(आरएलसी) के लिए भी काम करती थीं.
मंगलवार को आरएलसी ने <link type="page"><caption> एक ट्वीट</caption><url href="https://twitter.com/RLC_CEO/status/544643109431164928" platform="highweb"/></link> में कहा, "हम कटरीना डॉसन के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. उन्होंने समाज की विभिन्न तरीके से सेवा की, जिसमें आरएलसी के लिए स्वयंसेवी के रूप में काम करना भी शामिल है."
टोरी जॉनसनः 'बहुत ही प्यारे इंसान'

इमेज स्रोत, Reuters
टोरी जॉनसन पिछले दो साल से मिंट कैफ़े के मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे. इससे पहले वो सिडनी और अमरीका के कई कैफ़े में काम कर चुके थे.
पुलिस ने स्थानीय मीडिया में आई इस ख़बर की पुष्टि नहीं की है कि जॉनसन ने बंदूक़धारी से बंदूक़ छीनने की कोशिश की थी.
उनके माता-पिता ने कहा है कि जॉनसन उनकी यादों में हमेशा जीवित रहेंगे.
उन्होंने एक बयान में कहा, "हमें अपने ख़ूबसूरत बेटे टोरी पर फ़ख़्र है. वो एक शानदार पति, बेटे और भाई थे."
प्रयासों के लिए आभार

इमेज स्रोत, Getty
जॉनसन के परिवार ने पुलिस, सेना और आपातकालीन सेवा को बंधकों को छुड़ाने के लिए किए गए उनके 'अथक प्रयासों' के लिए आभार जताया.
लिंट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी <link type="page"><caption> स्टीव लोआने ने कहा</caption><url href="https://www.facebook.com/LindtChocolateCafe" platform="highweb"/></link> कि जॉनसन को उनकी टीम के लोग 'बहुत पसंद' करते थे और वो अपने काम को लेकर बहुत उत्साहित रहते थे.
जॉनसन के एक साथ काम कर चुके टोनी मैनो ने एबीसी टीवी न्यूज़ से कहा, "टोरी एक शानदार इंसान थे. एक बहुत अच्छे इंसान जिनके साथ रहना अच्छा लगता था."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












