प्रदर्शनों में फलस्तीनी मंत्री की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
पश्चिमी तट (वेस्ट बैंक) पर एक प्रदर्शन के दौरान इसरायली सैनिकों के साथ हुई झड़प में एक फ़लस्तीनी मंत्री की मौत हो गई है.
फलस्तीनी चिकित्सकों ने बीबीसी को बताया कि ज़ियाद अबू इएन की मौत आंसू गैस का सामना करने के बाद की जटिलताओं के कारण हुई है.
लेकिन कई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंत्री के साथ सैनिकों ने धक्का मुक्की की और मारपीट भी की. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आंसू गैस का एक गोला इएन की छाती में भी आकर लगा था.

इमेज स्रोत, AFP
इसरायल के रक्षा मंत्री मोशे यालोन ने बयान जारी कर मंत्री की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
बीबीसी संवाददाता केविन कोनोली के अनुसार इस बात को लेकर अलग अलग रिपोर्टें आ रही हैं कि झड़पों के दौरान इएन के साथ क्या हुआ था.
इसरायली सुरक्षा बलों के बयान में कहा गया है कि उन्होंने ''भीड़ को हटाने के लिए जो उपाय किए जाने चाहिए उसी का इस्तेमाल करते हुए आदेई एद इलाक़े में दंगाईयों को आगे बढ़ने से रोका गया है.''
बयान में कहा गया है कि ''वो ज़ियाद अबू इएन के प्रदर्शनों में शामिल होने और उसके बाद उनकी मौत की परिस्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं. ''
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












