पाकिस्तान: छात्राओं का आईएस को समर्थन

इमेज स्रोत, Getty

पाकिस्तान में छात्राओं के एक गुट ने इस्लामिक स्टेट के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए पाकिस्तान चरमपंथियों का आह्वान किया है कि वो इस्लामिक स्टेट का साथ दें.

ये छात्राएं एक वीडियो में दिखाई दी हैं जहां वो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के लाल मस्ज़िद से ये अपील कर रही है.

ये छात्राएं लाल मस्ज़िद से जुड़ी हैं. छात्राओं के स्कूल की प्रिंसिपल ने बीबीसी को बताया कि उन्हें वीडियो के बारे में जानकारी है और उन्होंने ये वीडियो बनाने की अनुमति दी है.

इमेज स्रोत, Getty

संवाददाताओं का कहना है कि पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट के लिए ये अब तक का सबसे खुला समर्थन है.

ये समर्थन ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तानी तालिबान और इस्लामिक स्टेट के कुछ लड़ाकों के बीच संभावित संबंधों पर पहले से ही चिंता जताई जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)