पाकिस्तान में हिंदू डॉक्टर अगवा !

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक हिंदू डॉक्टर का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है. अपहरण का यह घटना मंगलवार की रात हुई.
पेशे के लिहाज़ से एक डॉक्टर होने के साथ साथ डॉ मनोज कुमार क्वेटा शहर में एक प्रसिद्ध ट्यूशन सेंटर के भी मालिक हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर की गुमशुदगी की सूचना उनके पिता ने दी.
उनके पिता के अनुसार उनके बेटे की गाड़ी तो सड़क पर थी लेकिन वह खुद गाड़ी में नहीं थे.
डॉ मनोज कुमार के पिता ने बताया कि उनके बेटे के दोनों मोबाइल टेलीफोन नंबर भी बंद हैं, इसलिए आशंका है कि उन्हें अगवा कर लिया गया है.
पुलिस ने डॉक्टर के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन उनके अपहरण की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








