50 लाख अवैध आप्रवासियों को ओबामा की राहत

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आव्रजन प्रणाली में बड़े सुधारों की घोषणा की है जिसके तहत अमरीका में रह रहे क़रीब 50 लाख अवैध आप्रवासी निष्कासन की कार्रवाई से बच सकते हैं.
ओबामा ने एक टीवी संबोधन में नई नीति की घोषणा की है जिसे कांग्रेस की मंज़ूरी के बिना तैयार किया गया है.
विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने ओबामा के इस क़दम का यह कह विरोध किया है कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है और इससे राष्ट्रपति के साथ उसके रिश्ते प्रभावित होंगे.
अमरीका में 1.1 करोड़ अवैध आप्रवासी रह रहे हैं और इस साल मैक्सिको की सीमा से जब बहुत से बच्चे अमरीका में दाख़िल हुए तो बड़ा विवाद हुआ.
ओबामा ने कहा है कि वो जो कर रहे हैं वो किसी तरह की आममाफ़ी नहीं है.
उन्होंने कहा, "मैं जो कह रहा हूं वो जवाबदेही है- एक समझदारी है, बीच का रास्ता है."
उनका कहना था, "अगर आप निश्चित शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप इस परछाई से बाहर आ सकते हैं और क़ानून के मुताबिक़ अपने अधिकार हासिल कर सकते हैं."
लेकिन इस रियायत से उन लोगों को लाभ नहीं मिलेगा जिनके ख़िलाफ़ कोई आपराधिक मामला दर्ज है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












