ईरान में रूस के आठ परमाणु रिएक्टर

ईरान में मौजूद परमाणु रिएक्टर

इमेज स्रोत, AFP

ईरान की परमाणु गतिविधियों को सीमित करने के लिए तय तारीख से केवल 12 दिन पहले रूस ईरान में आठ परमाणु रिएक्टर बनाने के लिए राज़ी हो गया है.

रूस और ईरान के बीच दो रिएक्टरों के निर्माण सौदे पर सहमति बनी है. समझौते के तहत भविष्य में छह और रिएक्टरों का निर्माण शामिल है.

ईरान के परमाणु बम बनाने की आशंकाओं के बीच रूस सहित दुनिया के शक्तिशाली देश ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रमों को सीमित करने के लिए दबाव डालते आए हैं.

राजनयिकों के बीच वार्ता का अंतिम दौर अगले हफ्ते संपन्न होना है. ऐसे में ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि रूस और ईरान के बीच परमाणु भट्टी बनाने को लेकर हुए सौदे का इस पर क्या असर होगा?

महत्वपूर्ण मोड़

दुनिया के छह शक्तिशाली देश अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और चीन ईरान को उसके संवर्धित यूरेनियम के भंडार को उस सीमा तक सीमित करने पर राजी करना चाहते हैं जिससे वो परमाणु हथियारों का निर्माण ना कर पाए.

ईरान और रूस में परमाणू रिएक्टर समझौता

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा जारी है

इसके एवज में उन्होंने पाबंदियों को हटाने की भी पेशकश की है.

ईरान के परमाणु प्रमुख अली अकबर सालेही के हवाले से रूसी न्यूज रिपोर्ट ने नए रिएक्टरों के निर्माण पर सहमति को "दोनों देशों के संबंध के लिए महत्वपूर्ण मोड़" बताया है.

दोनों रिएक्टर बुशेहर इलाके में स्थापित किए जाएंगे.

रूस रिएक्टर को परमाणु ईंधन की आपूर्ति करेगा और इस्तेमाल हो जाने पर इसे इस्तेमाल के बाद वापस ले लेगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>