डेटिंग साइट पर करोड़ों का जुर्माना

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
यौन संक्रमित रोगों (एसटीडी) से पीड़ित लोगों की डेटिंग के लिए चलाई जा रही वेबसाइट पर 1.65 करोड़ डॉलर यानी लगभग 101 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना किया गया है.
वेबसाइट को गोपनीयता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
वेबसाइट पॉज़िटिवसिंगल्स के मालिक पर तस्वीरें और प्रोफ़ाइल का ब्यौरा दूसरी वेबसाइट्स को देने का आरोप था.
वेबसाइट ने तस्वीरें और प्रोफ़ाइल का ब्यौरा 'गोपनीय' रखने का वादा किया था.
गोपनीयता का उल्लंघन
कैलिफ़ोर्निया की इस वेबसाइट को जूरी ने स्थानीय उपभोक्ता क़ानून के उल्लंघन का दोषी पाया.
मामला साल 2011 का है, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने मूल कंपनी सक्सेसफ़ुलमैच पर मुक़दमा कर दिया.
सक्सेसफ़ुलमैच कई तरह की डेटिंग साइट्स चलाने के अलावा इसी तरह की अपनी साइट बनाने वालों के लिए भी एक स्कीम चलाती है.

इमेज स्रोत, SUCCESSFULMATCH
यह वेबसाइट बनाने वालों को उनके यहां पंजीकृत लाखों लोगों के प्रोफ़ाइल और सॉफ़्टवेयर की भी पेशकश करती है.
हालाँकि वेबसाइट संचालक ने कहा कि रजिस्ट्रेशन पेज के बाद प्रोफ़ाइल के ब्यौरे में एचआईवी और एसटीडी स्टेटस के बारे में पूछा गया था और यह भी स्पष्ट किया गया था कि सक्सेसफ़ुलमैच नेटवर्क में इस जानकारी को साझा किया जा सकता है.
जूरी ने संचालक के इस बयान को भ्रामक माना और जुर्माना भरने के आदेश दिए.
इससे पहले भी दो महिलाओं सक्सेसफ़ुलमैच के ख़िलाफ़ इन्हीं आरोपों के तहत मुक़दमा किया था, लेकिन इसी साल अप्रैल में एक न्यायाधीश ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












