ऑस्ट्रेलियाः इबोला प्रभावित देशों के वीज़ा रद्द

इबोला

इमेज स्रोत, EPA

इबोला के वायरस को देश में प्रवेश से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया इस बीमारी के फैलाव वाले देशों के लोगों को वीज़ा देना अस्थाई रूप से बंद कर रहा है.

अप्रवासन मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद को बताया कि ऑस्ट्रेलिया ऐसे यात्रियों के लिए अपना अप्रवासन कार्यक्रम निलंबित कर देगा.

पिछले महीने पश्चिम अफ़्रीका से आने वाली एक 18 साल की एक युवती को बुख़ार के चलते अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है.

बाद में हुई जांच में उस युवती पर इबोला के परीक्षण नकारात्मक निकले.

नई व्यवस्था

स्कॉट मॉरीसन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के अप्रवासन मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि जिनके पास स्थाई वीज़ा है वो देश आ सकते हैं लेकिन उन्हें 21 दिन तक अलग रखा जाएगा.

मॉरीसन ने सोमवार को कहा कि जिन लोगों के पास अस्थाई या अल्पकालिक वीज़ा हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए हैं, उनके वीज़ा रद्द हो जाएंगे.

जिनके पास स्थाई वीज़ा हैं वह ऑस्ट्रेलिया में आ सकते हैं लेकिन इससे पहले उन्हें 21 दिन तक अलग-थलग रखा जाएगा.

मॉरीसन के अनुसार अगस्त के बाद, जब सरकार ने एक नई जांच व्यवस्था लागू की है, तबसे ऑस्ट्रेलिया आने वाले 830 से ज़्यादा लोगों को सरकार ने आगे की जांच के लिए भेजा गया है.

इनमें से किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 10 हज़ार लोग इबोला वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 4,922 की मौत हो गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>