ग्रीनहाउस गैसें 40 फ़ीसदी घटाएगा ईयू

कोयले का पॉवर प्लांट, जर्मनी, फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, Reuters

यूरोपीय संघ ब्रसेल्स में 2030 तक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 40 फ़ीसदी की कटौती करने पर सहमत हुआ है.

ये कटौती 1990 के ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन स्तर में होगी.

2015 में पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पहले यूरोपीय संघ का यह समझौता काफ़ी अहम है.

कुछ सदस्य देशों के विरोध के बावजूद यूरोपीय संघ में लगभग एक तिहाई ऊर्जा को अक्षय उर्जा स्रोतों से प्राप्त करने पर भी सहमति बनी है.

एंगेला मर्केल, जर्मन चांसलर

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, पर्यावरण वार्ताओं में यूरोपीय संघ को बल मिलेगा: जर्मन चांसलर

इसके लिए यूरोप को वर्तमान के अक्षय ऊर्जा उत्पादन को दोगुना करना होगा.

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष हरमन वैन रोम्पी ने ट्वीट किया, "समझौता! 2030 तक उत्सर्जन में कम से कम 40 फ़ीसदी तक की कमी. दुनिया की सबसे महत्वाकांक्षी और कम लागत वाली पर्यावरण ऊर्जा नीति पर सहमति."

समझौते के बारे में जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा, "इस समझौते से अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण वार्ताओं में यूरोपीय संघ की आवाज़ मुखर होगी और वह बेहतर स्थिति में होगा."

उधर पर्यावरण पर काम करने वाली संस्था ग्रीनपीस ने कहा कि यूरोपीय संघ ने स्वच्छ ऊर्जा से 'अपना हाथ पीछे खींच लिया है.'

ब्रिटेन की संस्था ऑक्सफ़ैम ने मांग की है कि उत्सर्जन में 55 फ़ीसदी तक की कमी लाने का लक्ष्य रखना चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>