विडोडो इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Getty

इंडोनेशिया में जुलाई महीने में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज करने वाले जोको विडोडो ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली है.

53 वर्षीय जोको विडोडो पूरे देश में जोकोवी के नाम से लोकप्रिय हैं.

जकार्ता में संसद में एक समारोह में उन्हें पद की शपथ ली जिस दौरान अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट भी मौजूद थे.

इमेज स्रोत, AFP

विडोडो जकार्ता के गवर्नर रह चुके हैं और वो पहले राष्ट्रपति हैं जिनकी पृष्ठभूमि राजनीति और सेना से नहीं है.

इंडोनेशिया से बीबीसी की करिश्मा वासवानी का कहना है कि जोको के राष्ट्रपति बनने से राजधानी जकार्ता में हर्ष का माहौल है

जोको विडोडो के बारे में पांच बातें

इमेज स्रोत, Reuters

1. सोलो शहर में 1961 में जन्मे जोको के पिता लकड़ी बेचा करते थे.

2. जोको ने पीडीआई-पी पार्टी से राजनीतिक करियर की शुरुआत की और वो 2005 में सोलो शहर के पहले निर्वाचित मेयर बने.

3. साल 2010 में वो दोबारा मेयर चुने गए नब्बे प्रतिशत वोटों के साथ.

4. साल 2012 में वो जकार्ता के मेयर चुने गए.

5. तकनीक का पुरज़ोर समर्थन करने वाले जोको ने वादा किया है कि वो नौकरशाही में फैले भ्रष्टाचार को कम करेंगे और ई-गवर्नेंस का लागू करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)