समलैंगिकों पर पोप की 'कोशिशों को झटका'

इमेज स्रोत, AP

समलैंगिक पुरूषों की व्यापक स्वीकार्यता के प्रस्तावों को कैथोलिक चर्च की धर्मसभा में दो तिहाई समर्थन नहीं मिल पाया है, जिसे पोप फ्रांसिस की कोशिशों के लिए झटका माना जा रहा है.

पोप फ्रांसिस समलैंगिक पुरूषों, तलाकशुदा लोगों और शादी तो़ड़ने वालों को लेकर रोमन कैथोलिक चर्च में सुधार के लिए कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन दो हफ़्ते तक चली धर्मसभा में इन मुद्दों पर दो तिहाई बिशपों का समर्थन हासिल नहीं किया जा सका, जबकि मसौदा रिपोर्ट के अन्य भागों को स्वीकार कर लिया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters

शुरुआती मसौदा रिपोर्ट में पुरूष समलैंगिकों के प्रति खुलेपन, और तलाकशुदा या शादी को तोड़ने वाले लोगों की स्वीकार्यता पर ज़ोर दिया गया था.

संवाददाताओं का कहना है कि रिपोर्ट के जिस अंतिम प्रारूप पर मतदान हुआ, उसमें इन मुद्दों पर राय को नरम रखा गया था लेकिन लगता है कि पुरातनपंथियों को वो भी मंजूर नहीं है.

अब साल भर के भीतर इन मुद्दों पर फिर से बात होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>