भारत ने वेस्टइंडीज़ को 59 रनों से हराया

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP

भारत ने वेस्टइंडीज़ को धर्मशाला वनडे में 59 रनों से हराकर सिरीज़ 2-1 से जीत ली है.

भारत के छह विकेट पर 330 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 271 रन ही बना सकी.

भारत की ओर से विराट कोहली ने ज़बरदस्त खेल दिखाते हुए शतक जमाया और 127 रन बनाए. मगर इसी मैच के दौरान ख़बर आई कि वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम इस मैच के बाद वापस लौट जाएगी.

इस तरह पाँचवाँ मैच नहीं होने की स्थिति में इसी मैच के साथ सिरीज़ ख़त्म हो गई. वेस्टइंडीज़ बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच पैसों को लेकर विवाद की वजह से दौरा बीच में ही ख़त्म हो गया.

भारत की पारी

इमेज स्रोत, GETTY

भारत की शुरुआत अच्छी रही. शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने सँभलकर खेलते हुए 70 रनों की साझेदारी की. धवन 35 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद रहाणे और कोहली में 72 रनों की साझेदारी हुई. रहाणे 68 रन बनाकर बेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

तीसरे विकेट के लिए कोहली और सुरेश रैना के बीच 138 रनों की तेज़ साझेदारी हुई. इस पारी ने भारत को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया.

रैना ने अच्छी पारी खेली और 71 रनों पर आउट हुए.

पिछले मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले कोहली ने इस मैच में शतक पूरा किया. उनकी इस पारी से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद बँधी है कि कोहली का इंग्लैंड दौरे पर गया फ़ॉर्म वापस लौट आया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)