बिना इंटरनेट 'पढ़ पाएँगे ई-बुक्स'

आउटरनेट

इमेज स्रोत, OUTERNET

    • Author, केमिला कोस्टा
    • पदनाम, बीबीसी ब्राज़ील

क्या एक पूरी लाइब्रेरी आपकी जेब में हो सकती है? अधिकांश लोगों का जवाब होगा, हां. बस आपको एक ऐसे मोबाइल की ज़रूरत होगी, जिसमें इंटरनेट की सुविधा हो.

लेकिन उन लोगों का क्या जिनके पास जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है? इसका जवाब भी है- हां. कम से कम सैयद करीम का तो यही कहना है.

आउटरनेट

सैयद करीम ने एक कंपनी बनाई है, जिसका नाम है आउटरनेट. उन्होंने ब्राज़ील के शहर रियो द जनेरो में आउटरनेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

करीम ने बीबीसी से कहा, "जब आप इंटरनेट कहते हैं, तो आप दो मुख्य चीज़ों की बात करते हैं- संचार और सूचना की पहुंच. संचार का हिस्सा इंटरनेट को महंगा बनाता है."

आउटरनेट

इमेज स्रोत, JAMES DUNCAN

इसलिए, आउटरनेट ने सूचना पर ज़ोर दिया है. परियोजना के तहत विकीपीडिया, कॉपीराइट मुक्त ई-बुक्स समेत दुनिया की सबसे अहम वेबसाइट्स का संकलन करने की योजना है. इसे हर महीने अपडेट किया जाएगा.

इसके अलावा, इसमें ख़बरों के बुलेटिन और आपदा चेतावनियों को भी शामिल किया जाएगा. इन्हें एक घंटे में कई बार अपडेट किया जाएगा.

रिसीवर

इन सारी सूचनाओं को उपग्रह के ज़रिए प्रसारित किया जाएगा और ज़मीन पर एंटेना में लगा रिसीवर इन्हें प्राप्त करेगा.

आउटरनेट

इमेज स्रोत, Outernet

इसके बाद, रिसीवर वाई-फ़ाई लिंक बनाएगा जिससे आंकड़ों को स्मार्टफोन और अन्य कंप्यूटरों पर कॉपी किया जा सकेगा.

करीम ने कहा कि उदाहरण के लिए, मध्य अफ़्रीका के एक छोटे से गांव में इस तरह लगे एंटेना से आसपास के 300 लोग दर्जनों ई-बुक्स और अन्य सूचनाएं हासिल कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, "यदि आप एंटेना लगे स्थान के पास रह रहे हैं, जहां उपग्रह से सूचनाएं मिल रही हैं, तो आप अपने फोन पर आउटरनेट से जुड़कर लाइब्रेरी तक पहुंच सकते हैं, क्योंकि ये एक ऑफ़लाइन वेबसाइट है."

क्योंकि आउटरनेट एकतरफ़ा संचार सुविधा है, इसलिए इसके ज़रिए ई-मेल या चैट की सुविधा प्रदान नहीं की जा सकती. लेकिन उपभोक्ता इसके संचालक को एसएमएस या चिट्ठी लिखकर किसी ख़ास विशेष सामग्री की मांग कर सकते हैं.

सस्ती संचार सुविधा

आउटरनेट

इमेज स्रोत, OUTERNET

फिलहाल कंपनी आंकड़े इकट्ठा और प्रसारित करने के लिए मौजूदा ऑडियो और वीडियो उपग्रहों का इस्तेमाल कर रही है.

करीम ने बताया कि अभी एक दिन में 200 मेगाबाइट्स डेटा का प्रसारण संभव है, लेकिन इसे बढ़ाकर 100 गीगाबाइट्स या इससे अधिक करने का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा, "आउटरनेट का पहला नमूना थोड़ा महंगा है, लेकिन हम रिसीवर की कीमत 20 डॉलर तक नीचे ला सकते हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>