कश्मीरियों को बस भड़काने की देर है: मुशर्रफ़

इमेज स्रोत, Getty
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि कश्मीर में लोग भारत के ख़िलाफ़ हैं और उन्हें बस भड़काने की ज़रूरत है.
पाकिस्तान के टीवी चैनल 'अब तक' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हफ्तों से जारी तनाव के सिलसिले में ये बात कही.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा पर भारत की कार्रवाइयों का दोगुनी ताकत से जवाब देने में सक्षम है.

इमेज स्रोत, AP
मुशर्रफ़ ने भारत को चेतावनी देने वाले अंदाज में कहा कि भारत 'किसी तरह की ग़लतफ़हमी न पाले'.
उनके इस बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया हो रही है.
'बस भड़काने की देर है'
उन्होंने भारत प्रशासित कश्मीर का ज़िक्र करते हुए कहा, "लोग सरकार के ख़िलाफ़ खड़े हैं और उन्हें सिर्फ़ भड़काने की देर है."
मुशर्रफ़ के अनुसार पाकिस्तान से लाखों लोग कश्मीर में जाकर लड़ने को तैयार हैं.
भारत अकसर पाकिस्तान से चरमपंथी घुसपैठ होने का आरोप लगाता रहा है और सीमा पर जारी तनाव को भी वो ऐसी कोशिशों से जोड़ कर देखता है.
सीमा पर हफ़्तों से जारी तनाव में अब तक दोनों तरफ़ से 20 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और इसके लिए दोनों पक्ष एक दूसरे को ज़िम्मेदार ठहराते हैं.
पूर्व सैन्य शासक परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा, "अगर ये पाकिस्तान पर दबाव डालते हैं तो फिर सरकार को आत्मरक्षा के लिए क़दम उठाने होंगे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












