अमरीका-यूरोप के शेयर बाज़ारों में गिरावट

इमेज स्रोत, AP
वैश्विक अर्थव्यवस्था कमज़ोर होने की आशंका के बीच अमरीका और यूरोप के शेयर बाज़ारों में ज़बरदस्त गिरावट दर्ज की गई है.
अमरीका में डाउ जोंस 1.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग 300 अंक नीचे खुला है.
यूरोपीय बाज़ारों में भी ग्रीस की अर्थव्यवस्था पर आशंका की वजह से शेयर बाज़ारों में गिरावट आई है.
कच्चे तेल की क़ीमतों में भी लगातार गिरावट आ रही है. ब्रेंड क्रूड ऑयल प्रति बैरल 85 डॉलर से नीचे चला गया है.
इसी तरह यूएस लाइट क्रूड ऑयल का दाम भी गिरकर 81.60 डॉलर पर आ गया है.
निवेशक परेशान

इमेज स्रोत, Reuters
फ्रांस के सीएसी 40 इंडेक्स में भी 3.6 प्रतिशत की गिरावट आई है.
इसी तरह जर्मनी के डैक्स इंडेक्स और ब्रिटेन के एफटीएसई 100 में लगभग 2.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
हालिया आर्थिक आंकड़ों से संकेत मिला है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में बेहतरी की रफ़्तार सुस्त पड़ सकती है. इससे निवेशकों के मन में आशंकाएं पैदा हो गई हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












