फ़्रांसीसी अर्थशास्त्री को मिला नोबेल

इमेज स्रोत, AFP
फ़्रांस के अर्थशास्त्री ज्याँ तिरोल को इस साल अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है.
तिरोल 'मार्केट पावर एँड रेगुलेशन' यानी बाज़ार संबंधी विश्लेषण और प्रभावशाली कंपनियों पर नियंत्रण कैसे हो - विषय पर शोध के लिए ये सम्मान दिया जाएगा.
61 साल के ज्याँ तिरोल फ़्रांस के जाने-माने टूलोज़ स्कूल ऑफ़ इकॉनॉमिक्स में शिक्षक हैं.
तिरोल को पुरस्कार स्वरूप छह लाख 92 हज़ार पाउंड्स मिलेंगे.
प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, AFP
इस साल नोबेल पुरस्कार पाने वाले तिरोल दूसरे फ़्रांसीसी हैं.
नोबेल पुरस्कार ज्यूरी ने कहा, "तिरोल, मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ अर्थशास्त्रियों में से एक हैं."
तिरोल ने कहा, "मेरा चयन करने के लिए मैं ज्यूरी का आभारी हूं."
नोबेल पुरस्कार समिति ने कहा, "कई उद्योग महज़ कुछ कंपनियों द्वारा ही संचालित होते हैं. इससे बाज़ार में एकाधिकार की स्थिति निर्मित हो जाती है. ऐसे बाज़ार के परिणामस्वरूप कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं तो समाज के लिए अच्छी नहीं होतीं. तिरोल ने ऐसी स्थिति को कैसे रोका जाए इस पर विस्तार से शोध किया."
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












