पैट्रिक मोदियानो को साहित्य का नोबेल

इमेज स्रोत, AFP
वर्ष 2014 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार फ्रांसीसी लेखक पैट्रिक मोदियानो को मिला है.
69 वर्षीय पैट्रिक मोदियानो फ्रेंच भाषा में लिखते हैं और फ्रांस में लोकप्रिय हैं.
नोबेल कमिटी के प्रतिनिधि पीटर इंगलुंड ने पत्रकारों को बताया कि मोदियानो की पुस्तकों का अनुवाद स्वीडिश भाषा में काफी हुआ है और अंग्रेज़ी में भी कुछ उपन्यासों का अनुवाद हुआ है.

उन्होंने कहा, ''मोदियानो छोटे उपन्यास लिखते हैं. 120 या 130 पन्नों के ये उपन्यास यादों, पीछे छूट गई बातों और समय जैसे विषयों से जुड़ी होती हैं. उन्होंने बच्चों के लिए भी लिखा है लेकिन उन्हें नोबेल पुरस्कार उनके उपन्यासों के लिए दिया गया है. ''
साहित्य के नोबेल को लेकर हर साल काफी कयास लगाए जाते हैं और इस बार ब्रितानी सट्टा कंपनी लैडब्रोक्स के अनुसार अफ्रीकी लेखक नगूगी वा थियोंगो और जापानी लेखक हारुकी मुराकामी का नाम सबसे ऊपर था. हालांकि लैडब्रोक्स का सट्टा फेल हो गया और फ्रांसीसी लेखक को ये पुरस्कार मिला है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)








