सीरियाई कुर्दों और आईएस लड़ाकों में भीषण लड़ाई

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया में कुर्द आबादी वाले शहर कोबानी के पूर्वी उपनगरीय इलाके पर नियंत्रण के लिए इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों और कुर्द लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई हो रही है.
पूरे इलाके में दिन भर धमाकों की गूंज सुनाई देती रही. कुर्द लड़ाकों की मदद के लिए अमरीका की अगुआई में कई हवाई हमले किए गए हैं.
यूएस सेंट्रल कमांड ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि कोबानी के आसपास किए गए हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के हथियारों के भंडार नष्ट हो गए हैं.
कोबानी में मौजूद एक अधिकारी का कहना है कि कुर्द बल अब इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों की पीछे हटने पर विवश कर रहे हैं.
कोबानी का महत्व
कोबानी पर नियंत्रण हो गया तो इस्लामिक स्टेट के जेहादियों का सीरिया-तुर्की सीमा के एक बड़े हिस्से पर पूरी तरह से क़ब्ज़ा हो जाएगा.

इमेज स्रोत, AFP
विदेशी लड़ाके सीरिया में इसी रास्ते से दाख़िल होते रहे हैं.
कोबानी पर नियंत्रण के लिए तीन हफ्ते से लड़ाई जारी है जिसमें लगभग 400 लोग मारे जा चुके हैं.
लड़ाई की वजह से 160,000 से अधिक सीरियाई लोगों को तुर्की की सीमा की ओर भागना पड़ा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












