कैथोलिक नेताओं की वेटिकन में धर्मसभा शुरू

इमेज स्रोत, AFP
वेटिकन में आयोजित महत्वपूर्ण धर्मसभा शुरू हो गई है. सभा की शुरुआत पोप ने की.
धर्मसभा में कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस और 200 से ज्यादा की संख्या में वरिष्ठ बिशप कैथोलिक चर्च पर असर डालने वाले सबसे विवादास्पद मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
रविवार से शुरू विचार-विमर्श का यह सत्र दो हफ़्ते चलेगा. इस दौरान गर्भपात, गर्भनिरोध, समलैंगिकता और तलाक़ जैसे मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.
शनिवार को रोम के सेंट पीटर्स स्क्वेयर की प्रार्थना सभा में धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस ने कहा था कि वह चाहते हैं कि बिशप कैथोलिक समुदाय की बात सुनें.
सर्वेक्षण
पिछले साल पोप फ़्रांसिस के आदेश पर एक अभूतपूर्व सर्वेक्षण कराया गया था जिसमें दुनिया भर के कैथोलिक ईसाइयों से आधुनिक पारिवारिक जीवन और यौन आचार पर उनकी राय मांगी गई ताकि यह अंदाज़ा मिले कि रोम की शिक्षा क्यों ख़ारिज या नज़रअंदाज़ की जा रही है.

इमेज स्रोत, AFP
इस धर्मसभा का एजेंडा इसी सर्वेक्षण के विचारों के बाद तय किया गया था.
इसमें से लगभग सभी अविवाहित पुरुष हैं और उन्हें अपना परिवार शुरू करने का कोई अनुभव नहीं है.
हालांकि इस धर्मसभा में विवाहित रोमन कैथोलिक दंपत्ति भी शामिल होंगे जो "पिता" होने के अनुभव साझा करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












