ब्रितानी बंधक का सिर क़लम

इमेज स्रोत, PA
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें ब्रितानी बंधक एलन हेनिंग का सिर क़लम करते हुए दिखाया गया है.
उत्तरी इंग्लैंड के रहने वाले हेनिंग को पिछले साल सीरिया में बंधक बनाया गया था.
टैक्सी ड्राइवर हेनिंग को राहत सामग्री पहुँचाते हुए अग़वा किया गया था.
पिछले महीने जारी किए गए ब्रितानी नागरिक डेविड हेन्स के क़त्ल के वीडियो में एलन हेनिंग को दिखाया गया था.
ब्रितानी विदेश विभाग का कहना है कि वे वीडियो की प्रमाणिकता की जाँच कर रहे हैं.
वीडियो के अंत में एक अमरीकी बंधक को भी दिखाया गया है.
'बर्बर आतंकवादी'
ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, "इस्लामिक स्टेट के हाथों एलन हेनिंग का क़त्ल दर्शाता है कि ये आतंकवादी कितने बर्बर और भावशून्य हैं."
उन्होंने कहा कि हम इन क़ातिलों को पकड़ने और सज़ा देने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे.
हेनिंग की पत्नी बारबारा ने इसी हफ़्ते उनकी रिहाई की अपील की थी.
इससे पहले, ब्रितानी बंधक डेविड हेन्स का सिर क़लम किए जाने का वीडियो इस्लामिक स्टेट ने जारी किया था.
इस्लामिक स्टेट ने अमरीकी पत्रकारों जेम्स फ़ॉली और स्टीवेन सोटलोफ़ के सिर क़लम किए जाने का वीडियो भी जारी किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी केएंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












