ईयू कमिश्नर का माफ़ी मांगने से इनकार

गुंटर ओटिंज़र

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, डेव ली
    • पदनाम, टेक्नॉलॉजी रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़

यूरोपियन यूनियन के अगले डिजिटल प्रमुख गुंटर ओटिंज़र ने उन सेलिब्रिटीज़ को 'मूर्ख' कहने पर माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया है, जिनकी अंतरंग तस्वीरें इंटरनेट पर सार्वजनिक हो गई थीं.

उन्होंने कहा था कि मूर्खता ऐक ऐसी चीज है, जिससे आप शायद ही किसी को बचा सकते हैं. उनके इस बयान की काफ़ी आलोचना हो रही है.

गुंटर नवंबर में यूरोपिय यूनियन के डिजिटल अर्थव्यवस्था और समाज प्रमुख का पदभार संभालेंगे.

अविश्वसनीय बयान

जेनिफर लॉरेंस की तस्वीरें भी सार्वजनिक हुई थीं.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, जेनिफर लॉरेंस की तस्वीरें भी सार्वजनिक हुई थीं.

पायरेट पार्टी और यूरोपीय संसद की सदस्य जूलिया रीड ने गुंटर के बयान को अविश्वसनीय बताया.

उन्होंने एक ब्लॉग में कहा,'' ऐसा व्यक्ति जो इंटरनेट में भरोसा पैदा करने वाली संस्था का अध्यक्ष होने वाला हो, ताकि यूरोपीय लोग इंटरनेट पर अधिक से अधिक काम कर सकें, वह ऐसे लोगों पर आरोप लगा रहा है जिनके निजी आंकड़े बिना उनकी इजाजत के सार्वजनिक हो गए हैं.''

उन्होंने कहा,'' उन्होंने इसकी नैतिक ज़िम्मेदारी साज़िशकर्ताओं से अधिक पीड़ितों पर ही डाल दी.''

बीबीसी ने जब गुंटर ओटिंज़र से संपर्क किया तो उन्होंने कहा,'' हर व्यक्ति के पास निजता का अधिकार है. ईयू कमीशन इंटरनेट को और अधिक सुरक्षित बनाना चाहता है.''

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने बयान पर माफ़ी मांगेंगे या उस पर सफ़ाई देंगे तो उनकी प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, 'नहीं.'

सुरक्षा की उम्मीद

इमेज स्रोत, BBC World Service

गुंटर ओटिंज़र सोमवार को ब्रसल्स में आयोजित बैठक में 80 से अधिक प्रमुख लोगों की अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक होने का जिक्र किया था, जिनमें अभिनेत्री जेनिफ़र लॉरेंस और पॉप स्टार रेहाना भी शामिल हैं.

इस तरह की तस्वीरें सबसे पहले वेबसाइट 4चान (4chan) के सदस्यों ने पोस्ट की थीं. जिन्हें लोगों के निजी अकाउंट से हासिल किया गया था.

बयान देने से पहले गुंटर ओटिंज़र ने कहा था कि वो आधा गंभीर हैं. थोड़ा हिचकिचाते हुए उन्होंने कहा, ''सेलिब्रेटी के रूप में कोई मूर्ख ही होगा जो इस तरह की अपनी नग्न तस्वीरें लेगा और उन्हें इंटरनेट पर डालेगा. वो निश्चित रूप से हमसे सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकता है.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>