शादी करनी है तो पहले करो रक्तदान

इमेज स्रोत, SOUTH CHINA MORNING POST
चीन के बाओजी शहर में ख़ास रक्तदान अभियान चल रहा है. ख़ास इसलिए कि इसमें कॉलेज में पढ़ने, गाड़ी चलाने और यहां तक कि शादी करने वालों से इस अभियान में शामिल होने को कहा गया है.
चाइना टीवी की ख़बरों के मुताबिक़, शांशी प्रांत के इस शहर में पहली बार कॉलेज जाने वाले छात्रों और सैनिकों से साल में कम से कम एक बार रक्तदान की अपील की गई है.
स्थानीय लोग जो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अर्जी देना चाहते हैं, स्कूल पास कर चुके छात्रों, पहली नौकरी पाने वालों या शादी करने वालों से समाज में योगदान के लिए स्वेच्छा से रक्तदान को कहा गया है.
नए नियम अगले हफ़्ते से लागू होंगे.
नाराजगी
बाओजी के अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित विस्तृत नियम ही सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों को नाराज करने के लिए काफ़ी थे.

इमेज स्रोत, Reuters
लोगों ने सोशल मीडिया पर इन नियमों के ख़िलाफ़ जमकर भड़ास निकाली है. क्विंग बाओई जियुलान शिकायती अंदाज़ में लिखते हैं, "रक्तदान स्वैच्छिक होना चाहिए. इसे व्यवहार या नैतिकता से जोड़ना बेइमानी होगा."
सोशल मीडिया पर सक्रिय लु मुमु कहती हैं, "इस बात पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए कि रक्तदान करना कितना सुविधाजनक है और यह खून कहां इस्तेमाल हो रहा है." इसके बाद ही नए नियमों के बारे में सोचना चाहिए.
चीनी मीडिया के मुताबिक़ झेइजांग प्रांत के पुजियांग शहर में रक्तदान के लिए अलग ही तरीक़ा इज़ाद किया गया है.
शहर में हाईस्कूल की प्रवेश परीक्षा में उन परिवारों के बच्चों को बोनस अंक दिए जाने का प्रस्ताव दिया जा रहा है, जो खूब रक्तदान करते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












