सीरियाई शरणार्थियों को बचाने की कोशिश

इमेज स्रोत, Getty
साइप्रस ने पश्चिमी तट पर फँसे क़रीब तीन सौ सीरियाई शरणार्थियों को बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
छोटी नावों से आ रहे इन लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.
इन्हें तटीय शहर पाफ़ोज से क़रीब 100 किलोमीटर दक्षिण में देखा गया.
बचाव अभियान में हेलिकॉप्टर भी लगाए गए हैं.
साइप्रस के अधिकारियों का कहना है ख़राब मौसम में फँसी नाव ने बचाव के लिए आपात रेडियो सिग्नल भेजे.

इस साल छोटी नावों में भूमध्यसागर पार कर शरण लेने के लिए यूरोप पहुंचने वालों की संख्या में नाटकीय बढ़ोत्तरी हुई है.
ज़्यादातर लोग सीरिया में गृहयुद्ध के कारण विस्थापित हो रहे हैं और इटली और माल्टा का रुख कर रहे हैं.
अराजक और तनावग्रस्त लीबिया मानव तस्करी का बड़ा केंद्र बन गया है. हालांकि सीरिया साइप्रस के ज़्यादा क़रीब है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












