पाक: रिज़वान अख़्तर आईएसआई के नए चीफ़

इमेज स्रोत, AFP
लेफ्टिनेंट जनरल रिज़वान अख़्तर को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का प्रमुख बनाया गया है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.
अख़्तर की नियुक्ति ऐसे समय की गई है जब देश में पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन चल रहा है.
अख़्तर ज़हीर उल इस्लाम की जगह लेंगे जो एक अक्तूबर को रिटायर हो रहे हैं.
बेहद ताक़तवर मानी जाने वाली आईएसआई के प्रमुख की नियुक्ति का अधिकार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के पास है.
अभियान
मेजर जनरल से लेफ्टिनेंट जनरल बनाए गए अख़्तर इससे पहले सिंध में अर्द्धसैनिक रेंजर्स फ़ोर्स के प्रमुख रह चुके हैं.
पिछले साल उनके मार्गदर्शन में माफ़िया संगठनों और तालिबान के ख़िलाफ़ कराची में एक बड़ा अभियान चलाया गया था.
इस अभियान के बाद अपराधों में कमी आई थी लेकिन मानवाधिकार संगठनों ने इसकी आलोचना की थी.
साल 2007 से 2010 के दौरान अख़्तर को अफ़ग़ानिस्तान सीमा से लगे दक्षिण वज़ीरिस्तान में तैनात किया गया था जिसे तालिबान का गढ़ माना जाता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करें <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












