पेरिस: पुल पर नहीं लगेंगे प्यार के ताले!

इमेज स्रोत, AP
पेरिस के अधिकारियों ने फ्रांस की राजधानी के सबसे मशहूर पुलों में एक पुल के किनारे प्लास्टिक की पट्टी लगा दी है.
दरअसल इन पुलों की रेलिंग पर प्रेमी-प्रेमिकाएं अपने प्यार की निशानी के तौर पर ताला लटकाते हैं.
पट्टी लगाकर पुल की रेलिंग को ढकने का मक़सद दरअसल प्रेमियों को ताले लगाने से रोकना है.
पेरिस में सेन नदी के ऊपर पैदल चलने वालों के लिए बना पॉन्ट देज़ आर्ट्स पुल, लवर म्यूज़ियम से भी जुड़ा है.
जून में इसे काफ़ी नुक़सान पहुंचा था, जब इस पुल का एक हिस्सा प्यार के प्रतीक वाले हज़ारों तालों के बोझ से क्षतिग्रस्त हो गया.

इमेज स्रोत, AFP
वेनिस, प्राग और रोम जैसे शहरों के अधिकारी प्यार करने वाले जोड़ों के इस फ़ितूर को लेकर काफ़ी चिंतित रहते हैं. ये जोड़े पुल पर ताले लगाकर उनकी चाभियां पानी में फेंक देते हैं.
पेरिस सिटी हॉल के एक प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने पॉन्ट देज़ आर्ट्स से 15 धातु की जाली निकाली हैं जिनमें से हरेक का वज़न क़रीब 500 किलो है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












