ब्रितानी नागरिक के क़त्ल का वीडियो जारी

इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों द्वारा एक ब्रितानी नागरिक के क़त्ल को ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और अमरीकी राष्ट्रपति ने बर्बर कहा है.
कैमरन ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा, ''यह शैतानी काम है. क़ातिलों को सज़ा दी जाएगी, भले ही इसमें कितना भी वक़्त लगे.''
उन्होंने कहा कि डेविड हेंस के परिवार ने असाधारण साहस दिखाया है. 44 वर्षीय हेंस पर्थ के रहने वाले हैं और दो बच्चों के पिता हैं. सहायता मिशन पर गए हेंस को पिछले साल सीरिया में अपहृत कर लिया गया था.
इससे पहले ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट के कथित वीडियो की आपात स्तर पर जाँच कर रहा है.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी एक बयान जारी कर इस हत्या को 'बर्बर' कृत्य क़रार दिया है.
ओबामा ने कहा, ''इस दुख की घड़ी में अमरीका अपने क़रीबी दोस्त और सहोयगी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हम इस कृत्य को करने वालों को सज़ा दिलाने के लिए ब्रिटेन और उस क्षेत्र एवं पूरी दुनिया के अन्य देशों के साथ व्यापक गठबंधन बनाने का काम करेंगे.''
ब्रितानी इमाम ने की निंदा

इमेज स्रोत,
इसी बीच ब्रिटेन के वरिष्ठ इमाम और ब्रितानी मुस्लिम समुदाय ने इस हत्या की निंदा की है.
लीड्स के मक्का मस्जिद के इमाम डॉ. कारी आसिम ने कहा, ''ब्रितानी नागरिकों पर हमला ब्रिटेन पर हमला है और आईएस आतिंकियों के इस कृत्य की निंदा करते हैं.''
इस्लामिक स्टेट ने अमरीकी पत्रकार स्टीवेन सोटलॉफ़ के क़त्ल के वीडियो में अमरीकी हवाई हमले बंद न होने की स्थिति में हेंस के क़त्ल की धमकी दी थी.
इस्लामिक स्टेट के जेहादियों ने इससे पहले दो अमरीकी पत्रकारों जेम्स फ़ॉली और स्टीवेन सोटलॉफ़ का सिर क़लम करने का वीडियो जारी किया था.
अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने वीडियो के सही होने की पुष्टि की थी.
ब्रितानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि हेंस के परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है.
कल ही डेविड हैंस के परिजनों ने विदेश मंत्रालय के जरिए जारी किए गए बयान में इस्लामिक स्टेट से उनकी जान न लेने की अपील की थी.
हेंस के क़त्ल के वीडियो में अग़वा किए गए एक और ब्रितानी नागरिकी की हत्या की धमकी दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












