इराक़: एक और अमरीकी की 'हत्या'

इमेज स्रोत, Getty
इराक़ और सीरिया में सक्रिय चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इंटरनेट पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अमरीकी पत्रकार स्टीवेन सोटलॉफ़ की गला काटकर हत्या करने का दावा किया गया है.
इस वीडियो में पत्रकार स्टीवेन सोटलॉफ को नारंगी रंग के जंपसूट में घुटनों के बल बैठे हुए दिखाया गया है. उनके बगल में इस्लामिक स्टेट का एक चरमपंथी हाथ में चाकू पकड़े खड़ा है.
स्टीवेन सोटलॉफ को चरमपंथियों ने बंधक बना लिया था.
साल 2013 में सोटलॉफ सीरिया से लापता हो गए थे. पिछले महीने वे एक वीडियो के आख़िर में दिखाई दिए थे जिसमें एक अन्य अमरीकी पत्रकार जेम्स फॉली की हत्या को दिखाया गया था.
फॉली की हत्या के बाद सोटलॉफ की मां ने इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बकर अल-बग़दादी से अपने बेटे को रिहा करने की अपील की थी.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोस अर्नेस्ट का कहना है कि अमरीका इन रिपोर्टों की जांच कर रहा हैं.
अर्नेस्ट ने इस वीडियो की सच्चाई को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इसे 'घृणित कार्रवाई' बताया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</bold>)












