मलाला को गोली मारने वाला गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AFP Getty
पाकिस्तान में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहीं मलाला यूसुफ़ज़ई पर गोली चलाने वाले चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया गया है.
पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी है.
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता जनरल असीम बजवा ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तानी तालिबान के गुट 'शूरा' के 10 सदस्यों को पकड़ा गया है. इस ऑपरेशन में सेना के साथ पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियों ने हिस्सा लिया.
इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता एम इलियास ख़ान के मुताबिक़ सेना के बयान में 23 साल के चरमपंथी अताउल्लाह ख़ान का ज़िक्र नहीं है, जिस पर पहले मलाला को गोली मारने का आरोप था.
मलाला पर नौ अक्तूबर 2012 के दिन चरमपंथियों ने हमला किया था जिसमें उनके सिर पर चोट लगी थी.
इसके बाद मलाला की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई. मलाला का इलाज पहले तो पाकिस्तान में हुआ जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ब्रिटेन भेज दिया गया.

इमेज स्रोत, AFP
अब मलाला ब्रिटेन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं और वो बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही हैं.
मलाला ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से भी दुनिया को संबोधित किया था. मलाला का नाम बीबीसी उर्दू के लिखी डायरियों से प्रकाश में आया था.
पाकिस्तान की स्वात घाटी में रहने वाली मलाला की डायरियां बेहद लोकप्रिय हुई थीं जिसमें उन्होंने पढ़ाई में हो रही मुश्किलों और चरमपंथियों के प्रभाव का ज़िक्र किया था.
इस डायरी के बाद मलाला को लोग जानने लगे और चरमपंथियों की धमकियां मिलनी शुरू हुईं. बाद में उन पर हमला किया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












